रांची, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाकपा के राज्य परिषद के आठवां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन अभिवादन मैरिज हॉल, मोराबादी में शहीदों की श्रद्धांजलि से रविवार को शुरू हुई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता ने झंडा फहराया और शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी और पूर्व राष्ट्रीय सचिव किसान नेता अतुल कुमार अंजान के चित्र पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सम्मेलन में खुला सत्र के दौरान भाकपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, झारखंड प्रभारी राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा, माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भट्ट, एसएसयू सीआई की महिला नेत्री लीला दास, भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, केडी सिंह, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, कन्हाई माल पहाड़िया, पशुपति कॉल, अंबुज ठाकुर,अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य ने सभा को संबोधित किया।
पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि आज देश में भाजपा से रोजगार को खतरा है। लगातार रोजगार समाप्त हो रहा है, हिंदुत्व के नाम पर लोगों को भरमाया जा रहा है, धर्म के पाठ पढाकर किसानों और मजदूरों की हक अधिकार को छीना जा रहा है। राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, किसान लूटे जा रहे हैं, मजदूरों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार लेबर कोड में 44 श्रम कानून को बदल दिया गया। देश की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। झारखंड में खनिज संपदा की लूट हो रही है, कोयला,बालू और लोहा लूटा जा रहा है। कारपोरेट घराने की नजर झारखंड के खान खनिज पर है, इसीलिए झारखंड की जल जंगल जमीन की हिफाजत के लिए वाम विकल्प की जरूरत है।
कार्यक्रम में सभा में राजेंद्र प्रसाद, नीमन यादव, बाबूलाल झा, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, सरिता खलखो, सोनिया देवी सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
खाटूश्याम के बाद अब सांवलिया सेठ में बवाल: बैग रखने को लेकर दुकानदार और श्रद्धालुओं का झगड़ा पत्थरबाजी तक पहुंचा