उदयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा विशेष रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है. अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए भिवानी-अजमेर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी स्पेशल तथा मैसूरू-जयपुर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवाएं चलाई जाएंगी.
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 04733 भिवानी-अजमेर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 18, 19, 22, 23, 24 और 25 अक्टूबर को भिवानी से सुबह 8.20 बजे रवाना होकर दोपहर 4.55 बजे अजमेर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04734 अजमेर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल इन्हीं तिथियों पर शाम 5.30 बजे अजमेर से रवाना होकर रात 2.40 बजे भिवानी पहुंचेगी. यह रेलसेवा चरखी दादरी, झाडली, कोसली, जाटूसाना, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नरेना और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी. इस ट्रेन में 10 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 18 और 26 अक्टूबर को उदयपुर सिटी से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर जयपुर में शाम 7.15 बजे पहुंचेगी तथा 7.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 2.20 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09602 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी स्पेशल 19 और 27 अक्टूबर को सुबह 5.00 बजे दिल्ली सराय से रवाना होकर जयपुर में 11.30 बजे पहुंचेगी और 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. यह रेलसेवा राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चंदेरिया, गंगरार, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी. इसमें 2 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.
इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 06231 मैसूरू-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 18 और 25 अक्टूबर को रात 11.55 बजे मैसूरू से रवाना होकर Monday शाम 6.40 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06232 जयपुर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 अक्टूबर को सुबह 4.00 बजे जयपुर से रवाना होकर गुरुवार सुबह 3.30 बजे मैसूरू पहुंचेगी. इस रेलसेवा में 2 सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी, 2 द्वितीय शयनयान और 2 पॉवर गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे रहेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन क्यों जलाए जाते हैं 13 दिये, क्या है इनका महत्व, जानें
10 मिनट में कर दी 6 हत्याएं! कहानी उस शख्स` की, जिसने भाभी के प्यार में कुल्हाड़ी से काट डाला पूरा परिवार
President Zelensky: इजरायल और हमास की शांति के बीच ज़ेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- हमे भरोसा हैं कि ट्रंप...
सनी देओल का 68वां जन्मदिन: जानें उनके संघर्ष और सफलता की कहानी
मजेदार जोक्स: पापा, मैं शादी कर लूँ?