लंदन, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को 6-1, 6-7(7), 6-2, 6-2 से हराकर विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अपने 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
छठे वरीय जोकोविच का सामना अब अगले दौर में ब्रिटिश वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी डैन इवांस से होगा। जोकोविच विंबलडन में रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने और ऑल-टाइम ग्रैंड स्लैम चैंपियन की सूची में मार्गरेट कोर्ट को पीछे छोड़ने के इरादे से मैदान में उतरे हैं।
मैच के बाद जोकोविच ने कहा, अगर मुझे लगता कि मेरे पास मौका नहीं है, तो मैं यहां होता ही नहीं। मुझे लगता है कि मेरे पास हमेशा मौका होता है, और मैंने उस अधिकार को अर्जित किया है कि मैं खुद को खिताब जीतने का दावेदार मान सकूं। पिछले एक दशक में मेरे लिए यह ग्रैंड स्लैम सबसे सफल रहा है।
मैच की शुरुआत में जोकोविच ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए पहला सेट 6-1 से अपने नाम किया। हालांकि दूसरे सेट में मूलर ने जोरदार वापसी करते हुए कई ब्रेक प्वाइंट बचाए और टाईब्रेक में 2-5 से पिछड़ने के बाद सेट जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया।
तीसरे सेट की शुरुआत में सेंटर कोर्ट की छत बंद होने के बाद जोकोविच ने पेट दर्द की शिकायत के चलते मेडिकल टाइमआउट लिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने मूलर की छठी डबल फॉल्ट का फायदा उठाकर 3-2 की बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
तीसरा सेट 6-2 से जीतने के बाद जोकोविच ने चौथे सेट में एक शानदार बैकहैंड विनर के जरिए 4-2 की बढ़त ली और अंततः सेट और मैच को 6-2 से जीतकर दूसरे दौर का टिकट कटा लिया।
जोकोविच का अगला मुकाबला घरेलू खिलाड़ी डैन इवांस से होगा, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन वह इस मुकाबले के लिए तैयार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
भारत में नए वेतन केंद्र के रूप में उभर रहे हैं चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद
पैराशूट ऑयल निर्माता कंपनी के शेयरों में 4% की तेजी;जून क्वार्टर में हुई बढ़िया कमाई का दिखा असर, निवेश करेंगे?
ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास: टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर नहीं लगेगा टैक्स
Bihar elections: बिहार चुनाव आयोग क्यों कर रहा है मतदाता सूची में संशोधन, विपक्ष क्यों कर रहा है इसका विरोध
Bihar elections: असदुद्दीन ओवैसी का बिहार गठबंधन पर इंडिया ब्लॉक पर कटाक्ष "मम्मी उन्होंने चॉकलेट चुरा ली"