– एडुमाइंड एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन संपन्न
भोपाल, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बच्चों को असफलता से घबराना नहीं चाहिए, सफलता प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग से कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभिभावकों व शिक्षकों का दायित्व है कि वह बच्चों को मानसिक तौर पर मजबूत बनाएं तथा उन पर अनावश्यक दबाव न डालें.
उप Chief Minister शुक्ल गुरुवार को रीवा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एडुमाइंड एक्सीलेंस अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने समारोह में शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों और विशेषज्ञों को सम्मानित किया.
उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुरूप अपना रास्ता चुनने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए, उनमें आत्मविश्वास पैदा करने का कार्य प्राथमिक स्तर पर ही होता है, जो जीवन में काम आता है. उन्होंने कहा कि दूसरों की सफलता को देखकर अनावश्यक बोझ नहीं डालना चाहिए क्योंकि यह भविष्य में घातक हो सकता है.
उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि बच्चों को नशे की बुराई से दूर रहने का संकल्प लेना होगा, इन बच्चों का भविष्य उज्जवल है. हमारा देश आर्थिक महाशक्ति बनने की और अग्रसर है और हमारा वर्षों का सपना पूरा हो रहा है. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित शिक्षाविद, मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक और विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
लखनऊ: मायावती की कार्यकर्ताओं से अपील, विपक्ष के हथकंडों से रहें सावधान
Rajasthan:अमित शाह 13 अक्टूबर को आएंगे जयपुर, इस विशेष कार्यक्रम में होंगे शामिल
11 अक्टूबर को किसानों के लिए बड़ा धमाका! क्या आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त?
IND vs WI: एक पारी ने बचा लिया करियर, बार-बार मिल रहे मौके को बर्बाद कर रहा था ये खिलाड़ी
तामुलपुर में आदि कर्मयोगी अभियान के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ