सुलतानपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या कर दी गयी। शव गुरुवार की सुबह किंदीपुर बाजार मे शराब ठेके के पीछे पेड़ के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
चांदा कोतवाली के कायामुद्दिनपुर (किंदीपुर) निवासी महेश कुमार उर्फ मेंटल ( 35) पुत्र गंगादीन का शव गुरुवार को मिला। युवक महेश कुमार बुधवार शाम से लापता था । परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों को उनका शव किंदीपुर बाजार के शराब ठेके के पीछे महुआ के पेड़ के पास मिला। शव पर धारदार हथियार से गला रेतने के निशान मिले । वह शादीशुदा था और उनके दो बच्चे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं । पुलिस टीम मौके पर पहुंच के जांच शुरू कर दी है। अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
झालावाड़ में 8 सितंबर से बड़ा किसान आंदोलन, 50 हजार किसान करेंगे महापड़ाव
कोबरा..करेत का ही चलेगा राज, घर से निकलना कर देंगे दूभर? इन राज्यों को लेकर डरा रही नई स्टडी
गरीब परिवार की “ब्राह्मण बेटी” से की थी शादी, बहू घर आई तो पता चला उसका असली नाम है मुस्कान खान, अब बना रही ये दबाव
जब भी कोई` महिला करने लगे ये काम तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान
टाटा मोटर्स की बड़ी पहल, महिला कामगारों को सौंपी बेहद खास जिम्मेदारी