बलरामपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में बीते देर रात एक नर हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन अमला सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे। आज रविवार काे नर हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
रामानुजगंज वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के महावीरगंज के जंगल किनारे बीते देर रात एक नर हाथी की मौत हो गई। हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही देर रात वन अमला, पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जहां हाथी की मौत हुई है, वह हाथी का रास्ता है। जहां हाथी का शव मिला है उसी घर को हाथी पिछले बार भी नुकसान पहुंचाया था।फिलहाल ग्रामीण कुछ भी कहने से बच रहे है। पूरा मामला अब जांच के बाद ही सामने आएगा।स्थानीय ग्रामीण बीरेंद्र बताते है कि, बीते शाम वन विभाग की टीम मुनादी करा रही थी। जिससे हम लोग शाम को ही घर छोड़कर पूरे परिवार सहित बस्ती की ओर चले गए थे। हम लोगों को आज सुबह घटना की जानकारी मिली।
इस मामले में वन विभाग के एसडीओ अनिल पैकरा ने बताया कि, कल यह हाथी वाड्रफनगर होते हुए रामानुजगंज रेंज पहुंचा था। वन विभाग के कर्मचारी लगातार गांव-गांव गस्त कर मुनादी करा रहे थे। वन विभाग को बीते रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि रामानुजगंज रेंज के गम्हरिया बीट में एक नर हाथी की मृत्यु हुई है।
उन्होंने कहा विशेष डॉक्टरों की टीम आ रही है। शव परीक्षण के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया हाथी देखने में हेल्दी लग रहा है। बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे है। फिलहाल विवेचना जारी है। जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
गुलशन राय: हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत, जिनका नाम बन गया था फिल्म हिट की गारंटी
आखिर क्यों भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी?
प्रशांत किशोर की पहली लिस्ट में कई चर्चित नाम, केसी सिन्हा से लेकर भोजपुरी गायक तक
अब घर बैठे बनाएं सरकारी दस्तावेज़, दिल्ली सरकार ला रही है WhatsApp पर नया फीचर
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक! हर एक` पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…