उज्जैन, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मछुआ दिवस के अवसर पर 10 जुलाई को प्रात: 11 बजे से राज्य स्तरीय निषाद राज सम्मेलन एवं प्रशीक्षण का आयोजन उज्जैन के कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 22.65 करोड़ रूपये की कुल लागत के 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड रूपये की कुल लागत से बन रहे अत्याधुनिक अन्डर वाटर टनल सहित एक्वापार्क और 91.80 करोड़ रूपये की कुल लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन से वृद्धि एवं रोजगार सजृन का वर्चुअली भूर्मि पुजन किया जाएगा ।
इसके साथ ही कार्यक्रम में 430 मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स का स्वीकृति एवं 100 यूनिटस का वितरण, 396 केज के स्वीकृति पत्र का प्रदाय, फ्रीड मिल के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का प्रदाय, उत्कृष्ट कार्य कर रहे मछुआरों एवं मत्स्य सहकारी समितियों को पुरुस्कार वितरण, मत्स्य महासंघ के मछुओं को 9.63 करोड़ के डेफेरड वेजस का. सिंगल क्लिक से डिस्ट्रब्यूशन और रायल्टी चेक का प्रदाय किया जाएगा । कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में संभागायुक्त संजय गुप्ता और मत्स्य महासंघ की महाप्रबंधक निधि निवेदिता ने उज्जैन आकर बैठक ली। बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत जयती सिंह, उपसंचालक मत्स्योद्योग सोना यादव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
इस बैठक के संबंध में शनिवार को विभाग उपसंचालक मत्स्योद्योग सोना यादव द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी संचालय मत्स्योद्योग मनोज कुमार पथरोलिया को नियुक्त किया गया है । कार्यक्रम की जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उप संचालक मत्स्योद्योग सोना यादव रहेगीं । प्रात: 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर अथितियों का आगमन और प्रदर्शनी का भ्रमण किया जाएगा । दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के साथ बैठक का उद्घाटन किया जाएगा । पुर्वाह्न 11:15 बजे से विभागीय प्रस्तुतीकरण एवं विभागीय उपलब्धियों संबंधी विडियो का संचालन किया जाएगा । पुर्वाह्न 11:22 बजे से अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड के द्वारा संबोधन दिया जाएगा । दोपहर 12 बजे माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा संबोधन दिया जाएगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
मुजफ्फरपुर महिला पॉलिटेकनिक में छात्रावास हेतु ₹17.88 करोड़ स्वीकृत:सम्राट चौधरी
डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ ताजिया जुलूस रूट का लिया जायजा
छत्तीसगढ़ का जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड , उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा जशप्योर का ट्रेडमार्क
सचिवालय सेवा में संयुक्त सचिव बने आशुतोष
Uddhav And Raj Thackeray Shared Stage : जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए वो…20 साल बाद उद्धव ठाकरे के साथ मंच साझा करते हुए राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना