बागपत, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में 11 माह के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार को 11 माह का बच्चा अचानक गायब हो गया था जिसका शव रविवार को बेड के अंदर मिला।
ग्रामीणाें के मुताबिक, मदरसे के मौलवी ने एक किशोरी की पिटाई कर दी थी। शनिवार को मौलवी के रिश्तेदार शहजाद का बेटा खेलते समय किशोरी के पास पहुंच गया। मौलवी की पिटाई से बचाने के लिए किशोरी ने बच्चे को कमरे में रखे बेड के अंदर छिपा दिया। रविवार सुबह जब बेड खोला गया तो मासूम का शव मिला। सूचना पर छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। छपरौली थाना प्रभारी ने बताया किे बच्चे के परिजन बच्चे को सपुर्दखाक करने में लगे हुए हैं। उनकी तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी पति ने पकड़ाˈ तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
इस देश में किताबें पढने से कम हो जाती हैंˈ अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बीच में क्या रखें
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे 5 KM तकˈ दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
AI की चौकस नज़र से नहीं बच पाया आरोपी! नागपुर में महिला की मौत के बाद ट्रक ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार