Next Story
Newszop

बागेश्वर जिला यूसीसी पंजीकरण में अव्वल

Send Push

बागेश्वर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरखंड में समान नागरिक संहिता के प्रभावी क्रियाययन को हालिया समीक्षा रिपोर्ट में जिले का प्रदर्शन अव्वल रहा है। डीएम आशीष भटरांई ने जिले की उपलब्धि पर प्रसन्‍नता व्यक्त की है।

उन्होंने संबंधित विभागों को बधाई देते हुए 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की अपील की है। समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर जिले में यूसीसी से संबंधित आवेदनों की अनुमोदन दर 95 प्रतिशत दर्ज को गई हैं। जबकि अस्वीकृति दर केवल 3 प्रतिशत है जिले में अपीलों की लंबित दर भी न्यूनतम है 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई। बिवाह पंजीकरण में जिले ने सबसे आगे विवाहित जोड़ों में से 56% का पंजीकरण कर लिया है, जो कि राज्य में सर्वाधिक है।

सरकारी कर्मियों में विवाह पंजीकरण की दर 99.69 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जिले में 15 दिनों से अधिक समय से केवल 11 आवेदन लंबित हैं।

जिले के सभी ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों से पूल के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीएम भटगांई ने उपलब्धि पर प्रसन्‍नता व्यक्त को है। उन्होंने जिले के सभी पात्र नागरिकों से यूसीसी में अपना पंजीकरण कराने की अपील की हैं।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Loving Newspoint? Download the app now