– 10 नवंबर को रात्रि 8.15 बजे जनजातीय गौरव दिवस के संदेश का होगा प्रसारण
बैतूल, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के बैतूल जिले में जनहितकारी योजनाओं की जानकारी अब लोगों तक सीधे उनके जनप्रतिनिधि की जुबानी पहुंचेगी. केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने आकाशवाणी बैतूल के स्टूडियो में आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम “हमारा बैतूल”के लिए जनजातीय गौरव दिवस के विषय में रिकॉर्डिंग दी है. इस विशेष प्रसारण को श्रोता 10 नवंबर को एफएम 103.1 मेगाहर्ट्ज तथा NewsOnAirऐप पर रात्रि 8:15 से 8:45 बजे तक सुन सकेंगे.
कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री उइके ने जनजातीय उत्थान और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री उइके ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विशेष रूप से जनजातीय कार्य मंत्रालय की योजनाओं, जनजातीय गौरव दिवस तथा बैतूल जिले के सर्वांगीण विकास पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि 15 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2025 तक भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती वर्ष को पूरे देश में जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.
इस भेंटवार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री उइके ने जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास, जनजातीय संस्कृति, कला, परंपरा और खेलों के संरक्षण व प्रोत्साहन, जनजातीय महिलाओं के नेतृत्व व उद्यमिता विकास के लिए योजनाएं, Indian ज्ञान परंपरा, औषधीय पौधों और योग की दिशा में कार्य, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए चल रहे प्रयास, जनजातीय पर्यटन सर्किट और होम स्टे की संभावनाएं, जनजातीय युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण से जोड़ने की पहल, जनजातीय कला एवं बुनाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की योजनाएं, बैतूल जिले के कोरकू और गोंड जनजातीययों के उत्थान के लिए विकास योजनाओं पर आवश्यक जानकारी दी.
कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री उईके ने अपनी मातृभाषा गोंडी में लोकगीत की पंक्तियां भी प्रस्तुत कीं, जिससे वातावरण आत्मीय हो उठा. इस अवसर पर केंद्र के नोडल अधिकारी ओपी भूमरकर, कार्यक्रम प्रमुख सचिन भागवत, प्रसारण अधिकारी प्रशांत नारनवरे, प्रवीण चौरे सहित आकाशवाणी बैतूल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित





