हरिद्वार, 25 जून (Udaipur Kiran) । जनपद हरिद्वार को नशामुक्त करने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बुधवार को हरिद्वार पुलिस ने ऋषिकुल मैदान से नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली निकाली।
रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शहरी क्षेत्र के थाना, चौकियों से बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों ने बाइक व स्कूटी सहित हिस्सा लिया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने बताया कि दोपहिया एवं सरकारी चौपहिया वाहनों के साथ निकाली गई इस रैली में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाई गई और लोगों को नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताया गया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत आगे भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताने का प्रयास किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
लंदन में प्रतिबंधित संगठन 'पैलेस्टाइन एक्शन' के समर्थन में प्रदर्शन. 40 से अधिक लोग गिरफ्तार
लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत-इंग्लैंड दोनों की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त, केएल राहुल ने जड़ा शतक
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का डांस वीडियो बना चर्चा का विषय
दिलचस्प पहेलियाँ: दिमागी कसरत के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल
IND vs ENG-U19: यूथ टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बजाई इंग्लैंड की बैंड, बनाए 7 विकेट पर 450 रन