हल्द्वानी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में लगातार हुई बाईक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपित को तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं का तत्काल खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं के आस-पास के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले। साथ ही हल्द्वानी शहर में चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन आरोपियों को ओपन यूनिवर्सिटी के पास जीतपुर नेगी वाले जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे से चुराई गई तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। वहीं पूछताछ में आरोपित आशीष राम उर्फ कांचा (21) पुत्र पप्पू राम निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड न. 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी और अभियुक्त हिमांशु सम्मल (20) पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल निवासी लछमपुर, कुंवरपुर थाना चोरगलिया द्वारा पूछने पर बताया कि दोनों मिलकर चोरी करते हैं। दो-तीन दिन पहले बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो मोटर साईकिल चुराई गई थी। बाकी एक मोटर साइकिल नानक स्विट्स के पास से चुराई है।
जिसमें से एक मोटर साइकिल को किच्छा ले जाकर मौ. हसन पुत्र रहीम बख्श निवासी वार्ड न. 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा को चार हजार में बेच दी थी। साथ ही बताया कि एक मोटर साइकिल अपाचे, दूसरी मोटर साइकिल अपाचे को बाद में बेचने के लिए जगल में छुपा दिया था।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˏ
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आपˏ
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाताˏ
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायबˏ