पटना, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी पटना के वेली रोड स्थित पारस अस्पताल में बीते 17 जुलाई को कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले के चार आरोपितों को बिहार एसटीएएफ सोमवार को कोलकाता से लेकर पटना पहुंच गई है।
बिहार पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शूटर्स में तौसीफ बादशाह के अलावा इसमें तीन अन्य आरोपित शामिल हैं । इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड निशु खान उर्फ भाईजान को पुलिस ने पटना स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। तौसीफ बादशाह के अलावा चार अन्य शूटर्स को कोलकाता से गिरफ्तार करने के बाद बिहार पुलिस की टीम ने उन्हें वहां की कोर्ट में पेश किया और उसके बाद सभी को सड़क मार्ग से लेकर ही पटना के लिए रवाना हो हुई थी।
आज बिहार पुलिस की टीम सभी आरोपितों को लेकर पटना पहुंची। फिलहाल उन्हें पुलिस लाइन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना के बड़े प्राइवेट अस्पताल में 17 जुलाई की सुबह पांच बदमाशों ने रूम नंबर 209 में भर्ती कुख्यात चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद हड़कंप मच गया था। सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश चंदन मिश्रा पर गोलियां बरसाते दिखे थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पांचों शूटर्स की पहचान हुई और पुलिस ने चार शूटर्स को कोलकाता से धर दबोचा। जबकि हत्याकांड के मास्टरमाइंड निशु खानउर्फ भाई जान को को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल, कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`
क्या वाकई शापित है नाहरगढ़ किला? आज तक नहीं सुलझा रहस्यमयी मौतें और गायब होने की घटनाओं का राज़
एक छोटे से गांव से लेकर उपराष्ट्रपति तक… जगदीप धनखड़ का सफर
क्या है भारतीय संविधान का आर्टिकल 67(ए)? जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने त्यागपत्र में दिया हवाला
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ी शादी. किस्मत ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का`