श्रीनगर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) से 13 लाख किसान परिवारों की आय में सुधार हो रहा है।
एसकेयूएएसटी-कश्मीर के 6वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि एसकेयूएएसटी-कश्मीर ने कश्मीर में एचएडीपी योजना को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। उपराज्यपाल सिन्हा ने आगे कहा कि कश्मीर में एचएडीपी से 13 लाख किसान परिवारों की आय में सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में एचएडीपी को कृषि उद्योग में रोल मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत के सबसे बड़े कृषि क्षेत्रों में से एक है और पिछले कुछ वर्षों में यहां के किसानों ने कृषि और संबद्ध क्षेत्र रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
मात्र 20 रुपये में गरीबों का इलाज करने वाले पद्मश्री डॉ. डाबर का निधन
मंदसौर : जमीन के लिए बेटा ने कर दी अपने ही पिता की हत्या
मैला कांड: अशोकनगर की सडक़ों पर पहली बार होगा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये सरकार कृत-संकल्पित : मंत्री कुशवाह
महिला का हत्यारा गिरफ्तार, लाश कब्र से निकालकर सौंपी परिजनों को