जोधपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जोधपुर कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में गुरुवार तड़के एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की गई. अभियान के तहत 207 पुलिसकर्मियों की 38 टीमों ने अपराधियों के 266 ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधियों को चैक किया गया. साथ ही कई वांछितों को गिरफ्तार भी किया.
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम/सिकाउ व समस्त एसीपी व थानाधिकारी के नेतृत्व में कुल 38 टीमों का गठन कर 207 सदस्यों द्वारा 266 स्थानों पर दबिशें दी गई. इस दौरान एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट के तहत चालान शुदा 70 व्यक्तियों को चैक किया गया. साथ ही 87 हिस्ट्रीशीटर व 13 हार्डकोर अपराधियों को भी चैक किया गया.
एक प्रकरण NDPS ACT का Police Station सरदारपुरा में दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान 12 स्थाई वारण्टों एवं 38 गिरफ्तारी वारण्टों का निस्तारण किया गया. साथ ही तीस व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई. सामान्य प्रकरणों में वांछित छह मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया. आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित दो मुलजिमों को गिफ्तार किया गया.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस

अफगानिस्तान पर हमला करने से पहले अब दो बार सोचेगा पाकिस्तान, तालिबान ने तैनात किया रूसी हवाई कवच, मुनीर को मिलेगा जवाब

बलरामपुर : प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

धमतरी : नपा कुरुद में आठ करोड़ की लागत से बनेगा नर्सिंग कालेज, स्थापना को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति और वेतन: जानें उनके वित्तीय हालात




