नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को 7324.34 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा।
एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) आर. दोरईस्वामी ने केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को 7324.34 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा। बीमा कंपनी ने कहा कि यह चेक भारत सरकार के लाभांश हिस्से के रूप में है, जिसे 26 अगस्त, 2025 को आयोजित वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित किया गया था।
इस अवसर पर वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू, मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. प्रशांत कुमार गोयल, भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों में प्रबंध निदेशक सतपाल भानु, प्रबंध निदेशक दिनेश पंत, प्रबंध निदेशक रत्नाकर पटनायक और जे.पी.एस.बजाज, क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रभारी), उत्तरी क्षेत्र भी उपस्थित थे।
एलआईसी अपनी स्थापना के 69 गौरवशाली वर्ष पूरा कर रही है और 31 मार्च, 2025 तक इसकी परिसंपत्ति 56.23 लाख करोड़ रुपये है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जनवरी 2026 से लागू होगा 8वां वेतन आयोग!
रामदेवरा पैदल यात्रा से लौट रहे युवक का अपहरण, पुलिस की सूझबूझ से फिरौती देने वाले गैंग को पकड़ा
राजस्थान में अपहरण की सनसनीखेज वारदात! रामदेवरा से लौट रहे यात्री को बनाया बंधक, मांगी 20 लाख की फिरौती
अदालत ने ट्रंप के टैरिफ़ को अवैध क्यों ठहराया? अमेरिकी क़ानून के तहत राष्ट्रपति के पास कितनी शक्तियाँ हैं? जानें
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता है`