– भारत के राजनीतिक नक्शे पर असर डालने वाला है Bihar, 64.66 प्रतिशत मतदान के साथ रचा इतिहास
पटना, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत के राजनीतिक नक्शे पर हमेशा असर डालने वाला Bihar 2025 के पहले चरण के विधानसभा चुनाव में 64.66 प्रतिशत मतदान के साथ इतिहास रच गया . यह वृद्धि न केवल राज्य की राजनीति को हिला रही है बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक राजनीतिक विश्लेषकों की भी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं.
इतिहास दोहरा रहा है अपने रंग, बदलेंगे राजनीतिक समीकरण
इतिहास में जब भी Bihar में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ (1990, 1995 और 2000 में), तब राज्य की सत्ता या तो बदल गई या फिर खिचड़ी नतीजे सामने आए. इस बार भी पहली बार इतनी बड़ी भागीदारी ने एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए रणनीतिक चुनौती पैदा कर दी है. राजनीतिक विशेषज्ञ सुरेन्द्र अग्निहोत्री और प्रो. रविकांत पाठ मान रहे हैं कि Bihar के चुनाव परिणाम अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की दिशा भी तय कर सकते हैं.
‘सिक्रेट वोटर’ की Bihar चुनाव में निर्णायक भूमिका
महिला मतदाता लगातार बढ़ रही भागीदारी के साथ निर्णायक भूमिका निभा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार ने इन्हें ‘सिक्रेट वोटर’ बताया है. एनडीए उम्मीद कर रही है कि महिला सशक्तिकरण योजनाओं और रोजगार पैकेज का लाभ उन्हें चुनावी मोर्चे पर मिलेगा. जबकि महागठबंधन युवाओं और महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति पर जोर दे रहा है.
राष्ट्रीय और वैश्विक राजनीति में भारत के लोकतंत्र की ताकत
राजनीतिक विश्लेषक लव कुमार मिश्र की मानें तो बढ़ा मतदान केवल Bihar का नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति पर असर डाल सकता है. एनडीए या महागठबंधन की बढ़त या पराजय राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक समीकरणों, नीति निर्माण और आगामी लोकसभा चुनाव पर असर डाल सकती है. वैश्विक स्तर पर यह दर्शाता है कि भारत का लोकतंत्र जीवंत है और मतदाता सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
राजनीतिक रणनीति में नया मोड़, अन्य राज्यों के लिए साफ संदेश
बढ़ी हुई मतदान भागीदारी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. चुनावी विशेषज्ञ मान रहे हैं कि Bihar की इस सक्रियता से राज्य और राष्ट्रीय नेताओं की रणनीतियों में बदलाव आएगा.
भारत के लोकतंत्र की मजबूती का उदाहरण
विश्व के राजनीतिक विश्लेषक भी इसे भारत की लोकतांत्रिक मजबूती का उदाहरण मान रहे हैं. यह दर्शाता है कि बड़े लोकतंत्र में मतदाता जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भागीदारी न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक राजनीति को प्रभावित कर सकती है.
दूसरे चरण के मतदान से Bihar का प्रभाव पूरे देश पर, राजनीतिक दल चौकस
11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. अगर यही उत्साह और भागीदारी बनी रहती है तो Bihar की जनता देश के राजनीतिक भविष्य और अन्य राज्यों की रणनीतियों को भी प्रभावित कर सकती है. राजनीतिक दल अब पूरे भारत में अपनी रणनीति को संशोधित करने के लिए चौकस हो गए हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like

राफेल vs टाइफून? पाकिस्तान के दोस्त ने किया 95,000 करोड़ का जेट समझौता, एक विमान की कीमत उड़ा देगी होश

Current Affairs: मिनटमैन-III मिसाइल परीक्षण से UN जल संधि तक…देखें इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स

जहर बन गईं राजस्थान की जीवनरेखाएं! सुप्रीम कोर्ट सख्त, 'निर्णायक रुख' अपनाए भजनलाल सरकार

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर

गुरमीत चड्ढा बोले- सिर्फ शॉर्ट-टर्म नतीजों पर फोकस करेंगे तो हाथ से निकल जाएंगे मल्टीबैगर रिटर्न





