कांकेर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना भानुप्रतापपुर परिसर के भीतर एक आरक्षक के टेबल से लैपटॉप की चोरी हो गया है, जिससे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने पूरे दिन का काम पूरा करने के बाद, अपने निजी लैपटॉप और प्रिंटर को रोज की तरह साेमवार की रात लगभग 9:30 बजे अपने टेबल के दराज में सुरक्षित रख दिया था। लेकिन जब वह अगली सुबह जब ड्यूटी पर पहुंचा, तो उसने देखा कि दराज का दरवाजा खुला हुआ है, और उसका लैपटॉप वहां से गायब था, हालांकि प्रिंटर वहीं रखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, और थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी किसने और कैसे की, खासतौर पर तब, जब यह घटना स्वयं थाना परिसर के भीतर हुई है, जिसे सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक माना जाता है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। थाना परिसर में चोरी की यह घटना न सिर्फ विभाग की प्रतिष्ठा के लिए चिंता का विषय है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
SL vs BAN: श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के शतक और गेंदबाज़ों के कमाल से तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 99 रन से हराकर सीरीज़ की अपने नाम
उज्जैन में शीघ्र प्रारंभ होगा आकाशवाणी केंद्र, मिली सैद्धांतिक सहमति
जेजेएमपी का एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार
विक्की जैन की बातों से ज्यादा मनोज बाजपेयी के इस रिएक्शन पर अटकी नजर, एक ने कहा-सोच रहे होंगे कि बुरे दिन आ गए
IPL में 27 करोड़ मिले, अब ऋषभ पंत को इस लीग में मिल रही 'चवन्नी' जितनी सैलरी, दिग्वेश राठी ज्यादा कमा रहे