लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए आजम खान से मिलने वाले हैं। इस मुलाकात को लेकर मंगलवार को आजम खान ने तंज भरे अंदाज में कहा, “कोई खास कार्यक्रम तो है नहीं, बस सुना है कि अखिलेश मुझसे मिलने आ रहे हैं। वो मुझसे मिलेंगे, मैं उनसे मिलूंगा, और किसी से नहीं मिलूंगा।” उन्होंने मजाकिया लहजे में आगे कहा, “मुझे लगता है कि वो मेरी सेहत और खैरियत पूछने आ रहे हैं, और ये मेरा हक भी है।”
‘मुर्गी चोरी’ केस में 34 लाख का जुर्मानाजेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने उनसे मिलने वालों के सवाल पर तंज कसते हुए कहा, “ये उनका बड़प्पन है कि एक ‘मुर्गी चोर-बकरी चोर’ से मिलने आ रहे हैं।” उन्होंने बताया कि एक ही मुकदमे में उन्हें 21 साल की सजा सुनाई गई है, जिसमें ‘मुर्गी चोरी’ के मामले में 34 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है। आजम खान ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, “मैं आपके माध्यम से अपील करता हूं कि इस घर को कोई खरीद ले। आखिर एक मुर्गी चोर कितना जुर्माना दे सकता है? डकैती की सजा डकैती की मिली।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके ऊपर 114 मुकदमे हैं, और उनके परिवार पर कुल साढ़े 300 मुकदमे दर्ज हैं। आजम ने मजाक में कहा, “इन मुकदमों के लिए ऊपरवाले से कितनी जिंदगियां मांग लूं?”
रामपुर में ‘अपना’ दिलवा नहीं सकेआजम खान ने रामपुर के सपा सांसद मोहिबुल्लाह को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में ज्यादा वाकिफ नहीं हूं, ये मेरी बदनसीबी है।” मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद एसटी हसन के टिकट कटने के सवाल पर आजम ने तंज कसा, “मैं तो रामपुर में खुद अपना टिकट नहीं दिलवा सका, भला उनका टिकट कैसे कटवा दूं? ये तो हमारी औकात है।” उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “एसटी हसन को जब चाहे मना लेंगे। चाय पीने चले जाएंगे, वो हमें बाहर से रिसीव करेंगे।”
You may also like
दिल्ली मेट्रो में लूडो खेलते युवक का वीडियो हुआ वायरल
पोते ने दादा की पुरानी झोपड़ी को सुरक्षित रखने के लिए किया अद्भुत काम
कांधला कस्बे में अजीब घटनाएं: पत्नी का गायब होना और पुराने रिश्ते की वापसी
Heather Knight और Charlie Dean ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ साझेदारी कर तोड़ा वर्ल्ड कप का यह रिकॉर्ड
आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व महामंडलेश्वर को नोएडा से किया गिरफ्तार