लखनऊ की रहने वाली पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर असफिया बानो मोहम्मद फरीद खान (Asfiya Khan) की मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पनवेल के पास रविवार आधी रात के ठीक बाद तेज रफ्तार हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ड्राइवर समेत चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए और उनका इलाज मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में चल रहा है।
एक की मौत, चार घायलखान के सोशल मीडिया पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे। वो 15 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ टोयोटा क्रूजर से मुंबई आई थीं। ग्रुप मुंबई से लोनावला जा रहा था, तभी करीब 12 बजे पलास्पे हाईवे पुलिस चौकी के पास ड्राइवर नूर आलम खान (34) ने कथित तौर पर तेज स्पीड वाली एसयूवी का कंट्रोल खो दिया। गाड़ी सड़क किनारे कंक्रीट ब्लॉक से टकराकर पलट गई। ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर बैठी खान को सिर पर गंभीर चोट लगी, जबकि उनके साथी मोहम्मद अरबाज मोहम्मद अहमद (24), मोहम्मद आरिफ मोहम्मद आजम (24) और रिजवान खान (26) भी बुरी तरह जख्मी हो गए।
पनवेल तालुका पुलिस ने घायलों को कमोठे के एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां खान को मृत घोषित कर दिया गया। असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष डिगे ने कहा कि हादसा लापरवाही और ओवर-स्पीडिंग की वजह से हुआ। “ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। एसयूवी पूरी तरह बर्बाद हो गई। अन्य लोग एयरबैग्स की वजह से बच गए। खान को सिर पर गंभीर चोट लगी थी,” एपीआई डिगे ने बताया।
You may also like
गरीब लड़के को सड़क पर मिले 38ˈ लाखˈ रुपए से भरा बैग मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे मिला ये इनाम
Film Coolie: रजनीकांत की कूली ने रिलीज से पहले ही कमा डाले एडवांस बुकिंग में इतने करोड़ रुपए
सोना सस्ता, चांदी महंगी, जानें 12 अगस्त के ताज़ा रेट
The Hundred 2025: 71 रनों की पारी खेलने के बाद डेविड वाॅर्नर ने तोड़ा विराट कोहली का ये बड़ा रिकाॅर्ड, बनें ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी
Cricket News : “'मैंने तो सिर्फ इतना ही कहा था…' अश्विन ने सुनाई CSK से अलग होने की पूरी कहानी”