भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से चुनावी जंग लड़ रही हैं. लेकिन मैदान में वो पूरी तरह अकेली पड़ गई हैं. ना पति का साथ है, ना इतने पैसे कि जोरदार प्रचार कर सकें.
इस मुश्किल में ज्योति ने इंस्टाग्राम पर QR कोड पोस्ट करके जनता से मदद मांगी है. उन्होंने लिखा कि जितना बन पड़े, उतना पैसा भेजकर चुनावी मुहिम को मजबूत करें.
खाली पॉकेट, भरपूर हौसला?अपने पोस्ट में ज्योति ने दिल की बात खोलकर रख दी. वो निर्दलीय उम्मीदवार हैं और पति से अलगाव के बाद जनता ही उनका आखिरी सहारा है. बैंक डिटेल्स शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – राम और कृष्ण जैसे अवतारों को भी समाज का दंश झेलना पड़ा. मैं तो साधारण महिला हूं, फिर भी दोषी ठहराई जाती हूं. कुछ लोग मेरे आंसुओं को नाटक बताते हैं. लेकिन लाखों पीड़ित महिलाओं की आवाज बनने के लिए काराकाट से लड़ रही हूं.
उन्होंने आगे कहा, “मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है. इस मुहिम को मजबूत करने में मदद करें. QR कोड पर जितना हो सके भेजें. मैं आपकी बेटी-बहन हूं, काराकाट का दामन कभी नहीं छोड़ा. सुख-दुख में साथ रही. आज अपनी बेटी से मदद मांग रही हूं.”
ट्रोलर्स को समर्थकों ने दी क्लासज्योति के इस साहसी कदम पर कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोलिंग पर उतर आए. कोई कह रहा – नया तरीका है पैसे ऐंठने का. कोई पूछ रहा – 18 लाख की संपत्ति है फिर क्यों मांग रही हो? लेकिन समर्थक भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने ट्रोल्स को लताड़ लगाते हुए लिखा – मदद करनी है तो करो, ज्ञान बांटने की जरूरत नहीं.
गौरतलब है कि ज्योति और पवन सिंह की शादी में खटास चल रही है. दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं और तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है.
You may also like

बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए लाभकारी है मैक्सिकन मिंट, संक्रमण से लड़ने की देता है शक्ति

क्या उठने-बैठने और सीढ़ियां चढ़ने में आपके घुटने जवाब दे रहे` हैं? अगर हाँ तो इस पोस्ट को इग्नोर करने की गलती मत करना.

AUS vs IND 2025: तीसरे वनडे में विराट कोहली का बिजली-सी तेजी वाला कैच, बता गया – 2027 विश्व कप के लिए अब भी पूरी तरह हैं फिट! देखें वीडियो

महाराष्ट्र सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कसा शिकंजा, जारी किया नया परिपत्र

छाती पर बाल होना या न होना बताते है व्यक्ति के` चरित्र की कहानी, जानें पुरुषों की छाती से जुड़े गुप्त संकेत




