बॉलीवुड में कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं, जो सालों बाद भी लोगों की जुबान पर रहती हैं। ऐसा ही एक किस्सा है सलमान खान और ऐश्वर्या राय का। इन दोनों की लव स्टोरी और फिर ब्रेकअप की कहानियां आज भी फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। कभी खबरें आती थीं कि सलमान, ऐश्वर्या के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने उनके दूर जाने के डर से शीशा तक तोड़ दिया था। कभी यह भी सुनने को मिलता था कि सलमान, ऐश्वर्या की फिल्म के सेट पर अचानक पहुंच जाया करते थे। लेकिन अब एक ऐसी बात सामने आई है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है।
‘तेरे नाम’ के सेट पर सलमान का हालहाल ही में मशहूर गीतकार समीर अंजान ने एक पॉडकास्ट में सलमान और ऐश्वर्या से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब फिल्म ‘तेरे नाम’ की शूटिंग चल रही थी, तब टाइटल ट्रैक ‘क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती’ सुनते ही सलमान खान की आंखें भर आती थीं। समीर ने कहा कि ऐश्वर्या से ब्रेकअप का दर्द सलमान के दिल में इतना गहरा था कि इस गाने की लाइनों ने उनके जख्मों को और कुरेद दिया।
हिमेश रेशमिया और सलमान का इमोशनल कनेक्शनसमीर अंजान ने आगे बताया कि सलमान हर सीन की शूटिंग से पहले हिमेश रेशमिया को बुलाते थे। वे उनसे इस गाने की कुछ लाइनें गाने को कहते थे। जैसे ही हिमेश ‘क्यों किसी को वफा के बदले…’ गाना शुरू करते, सलमान की आंखों से आंसू छलक पड़ते। इस गाने ने सलमान के दर्द को जैसे उनकी आंखों में उतार दिया था। समीर ने यह भी साफ किया कि यह गाना सलमान और ऐश्वर्या की कहानी को ध्यान में रखकर नहीं लिखा गया था। लेकिन जब यह गाना रिलीज हुआ, तो यह ‘दिल टूटने का गाना’ (Anthem of Heartbreak) बन गया।
सलमान का दर्द बना ‘तेरे नाम’ की जानसमीर अंजान ने बताया कि सलमान उस वक्त चाहते थे कि यह गाना किसी भी तरह ऐश्वर्या तक पहुंचे। ‘तेरे नाम’ के इमोशनल सीन इतने दमदार इसलिए लगे, क्योंकि सलमान उस वक्त असल जिंदगी में भी दर्द से गुजर रहे थे। उनका यह दर्द उनके किरदार में साफ झलकता था। यही वजह है कि ‘तेरे नाम’ का हर इमोशनल सीन आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है।
You may also like
रोहन जेटली बीसीसीआई की इंफ्रास्ट्रक्चर समिति के अध्यक्ष चुने गए
BCCI की सेलेक्शन कमिटी में हुए दो बदलाव, प्रज्ञान ओझा व आरपी सिंह को मिली जगह
Abhishek Sharma रचेंगे इतिहास, IND vs PAK Final में फील्डिंग से तोड़ सकते हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी Saif Hassan का खास रिकॉर्ड
IND vs PAK: फाइनल में विकेट लेते ही इतिहास रच देगा पाकिस्तानी बॉलर, हार्दिक पांड्या के पास भी मौका
मृतकों के परिवार को 20 लाख तो घायलों को 2 लाख देंगे तमिल एक्टर विजय, भगदड़ में अब तक गई 39 लोगों की जान