कासगंज। यूपी के कासगंज स्थित पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में एक नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार कर पानी की कुंडी में डाल दिया और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फुर्र हो गई।
मजदूरी करने गया था रतीराम
घटनाक्रम के अनुसार जनपद फर्रूखाबाद थाना कायमगंज क्षेत्र के ग्राम उलियापुर निवासी 50 वर्षीय रतीराम नट पुत्र बाबू राम नट अपनी पत्नी रीना व बच्चों को साथ लेकर ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने के उद्देश्य से लगभग एक हप्ता पूर्व भरगैन आया था।
9 बच्चों को प्रेमी संग भागी मां
सूत्रों के मुताबिक प्रेम सम्बन्धों को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच 17 जून को मारपीट हो गई और 18 जून की रात से रतीराम गायब हो गया। 20 जून को रीना सभी बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फुर्र हो गई। 21 जून को कस्बे के लोगों ने सड़क किनारे एक बंद पड़े भट्टे पर बच्चों को रोते बिलखते देखा तो घटना की सूचना यूपी सौ व कोतवाली पुलिस को दी।
भाई ने दर्ज कराया मामला
पुलिस ने रतीराम के परिजनों को खोजने का प्रयास किया और तो वहीं 21 जून को रतीराम के भाई अरविंद ने कोतवाली में रतीराम की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए रीना और उसके प्रेमी हनीफ पर रतीराम को गायब करने का आरोप भी लगाया था।
बदबू ने बताया मृतक रतीराम का पता
22 जून को लगभग 10 बजे राहगीरों व कस्बे के लोगों को बहुत अधिक बदबू आती महसूस हुई। जब बदबू बर्दाश्त से बहार हुई तो कुछ कस्बे के लोगों ने इधर उधर खोज करने की कोशिश की कि बदबू कहां से आ रही है। तभी किसी की नजर पानी की कुंडी में गई जिसको देखकर लोगों के होश उड़ गये। एक व्यक्ति के पैर ऊपर दिख रहे थे और उसका सिर पानी मे डूबा हुआ था।
पुलिस ने निकाला शव
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारतीय, सीओ संतोष कुमार, कोतवाली निरीक्षक राम बकील सिंह भारी पुलिस बल और फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और गहनता से निरीक्षण कर शव कुंडी से बहार निकाला। शव की पहचान रतीराम के रूप में हुई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ननिहाल वालों को सौंपे गए बच्चे
अरविंद ने रतीराम की पत्नी रीना और उसके आशिक भरगैन निवासी हनीफ को नामदर्ज करते हुए हत्या का अभियोग दर्ज कराया। पुलिस ने रीना के सभी बच्चों को उनकी ननिहाल के लोगों को सौप दिया।
You may also like
Joe Root ने फील्डिंग में बनाया World Record, महान राहुल द्रविड़ को पछाड़कर इस लिस्ट में बने नंबर 1
प्री-प्लान थी राधिका यादव की हत्या: पिता बोला- बेटी को मारने से पहले बेटे को भेजा बाहर, मां कमरे में थी बेखबर
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'फ़्यूल कंट्रोल स्विच हो गए थे बंद', जांच रिपोर्ट में और क्या आया सामने?
उपचुनाव उपद्रव मामले में नरेश मीणा को राहत, हाईकोर्ट ने मंजूर की जमानत याचिका
नीता अंबानी के पास है ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला, जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल '