Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेने वाला है। प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट भी है। आइए जानते हैं उत्तराखंड के मौसम का पूरा हाल।
मानसून की विदाई का इंतजारउत्तराखंड के लोग अब मानसून की विदाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार मानसून ने पूरे प्रदेश में जमकर कहर बरपाया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक, हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिला है। गुरुवार तड़के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा ने सबको हिलाकर रख दिया। इस हादसे में 12 लोग लापता हो गए, जिनमें से दो के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
चमोली में बादल फटने से तबाहीनंदानगर में हुए हादसे की जानकारी देते हुए बताया गया कि राहत और बचाव कर्मियों ने 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा निकाला। इस क्षेत्र में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से 30 से ज्यादा घर बह गए। नंदानगर के तीन इलाकों में आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है। बिनसर पहाड़ी की चोटी पर बादल फटने से पानी की तीन धाराएं बनीं, जिन्होंने सेंती लगा कुंतरी, फला लगा कुंतरी और धुरमा को भारी नुकसान पहुंचाया। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं, लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
इस साल बारिश ने मचाया कोहरामइस साल उत्तराखंड में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। मानसून सीजन में सैकड़ों लोगों की जान गई है और करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, तो कहीं भूस्खलन ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अब लोग फिर से दहशत में हैं। क्या इस बार भी बारिश उत्तराखंड में नई मुसीबत लेकर आएगी?
You may also like
ट्रंप ने कराया सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता, प्रिंस सलमान को इजरायल से नहीं, इस देश से ज्यादा डर
बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीतने का सपना पूरा किया
गोली लगी तो बदमाश…', दिशा पाटनी केस का जिक्र कर बोले योगी- कानून तोड़ा तो यूपी में यही होगा अंजाम
सीने में जमा बलगम हो` या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं
Bihar: अब तेजस्वी यादव की सभा में मंच से PM मोदी की माता जी के लिए अपशब्द का प्रयोग, BJP विधायक ने शेयर किया वीडियो