Volkswagen Virtus Sales : भारतीय ग्राहकों के दिलों पर फॉक्सवैगन की कारें राज करती हैं। अगर हम जुलाई 2025 की बिक्री की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस कार ने पिछले महीने 2% की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,797 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, पिछले साल जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 1,766 यूनिट्स था। आइए, फॉक्सवैगन के बाकी मॉडल्स की बिक्री के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिगुआन की बिक्री में भारी गिरावटबिक्री की रेस में दूसरे नंबर पर रही फॉक्सवैगन टाइगुन। हालांकि, इस बार टाइगुन की बिक्री में 15% की सालाना गिरावट देखी गई और इसने कुल 1,327 यूनिट्स बेचीं। तीसरे स्थान पर फॉक्सवैगन गोल्फ GTI ने कब्जा जमाया, जिसकी 60 यूनिट्स बिकीं। वहीं, लिस्ट में सबसे नीचे रही फॉक्सवैगन टिगुआन। इस मॉडल की बिक्री में 64% की भारी गिरावट दर्ज हुई और सिर्फ 28 यूनिट्स ही बिक पाईं।
वर्टस के फीचर्स ने जीता दिलफॉक्सवैगन वर्टस की बात करें तो यह कार अपने स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स की वजह से युवाओं की फेवरेट बनी हुई है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के मामले में भी यह कार पीछे नहीं है। इसमें 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं।
क्या है वर्टस की कीमत और पावर?वर्टस में दो दमदार इंजन ऑप्शन्स मिलते हैं। पहला है 1.0-लीटर TSI टर्बो इंजन, जो 115bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है। दूसरा है 1.5-लीटर TSI टर्बो इंजन, जो 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.40 लाख रुपये तक जाती है।
You may also like
धोखे से मंदबुद्धि युवक से करा दी शादी, दहेज़ के लिए जुल्म, देवर ने तमंचे का डर दिखाकर किया रेप
माटुंगा में पानी से भरी बस से सभी छात्र सुरक्षित निकाले गए
सरफराज खान ने बुची बाबू ट्रॉफी में ठोका धुआंदार शतक, चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
मुगलो को पानी पी पीकर कोसने वालो भारत में मुगलोंˈ ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग
ओडिशा में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा फिर से शुरू