बरेली: प्रेमनगर की 20 साल की दानिया खान आज न सिर्फ बरेली बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। फरवरी 2025 में अपने हिंदू प्रेमी के साथ घर छोड़ने, धर्म परिवर्तन और शादी का दावा करने वाली दानिया ने छह महीने बाद अपना बयान क्यों बदल लिया? यह सवाल हर किसी के मन में है। परिवार, समाज, सोशल मीडिया और पुलिस, सभी इस मामले में उलझ गए हैं। यह कहानी अब एक रहस्यमयी मोड़ ले चुकी है, जिसमें रोज नए आरोप, पलटवार और खुलासे सामने आ रहे हैं। दानिया के पुराने इंस्टाग्राम वीडियो में वह हर्षित यादव से शादी की बात स्वीकार करती दिख रही हैं। उन्होंने अपना नाम राधा रखने का भी दावा किया था। तस्वीरों में हर्षित उनकी मांग में सिंदूर भरते नजर आते हैं।
प्यार भरी होली और वायरल वीडियोकई वीडियो में दानिया और हर्षित एक साथ होली खेलते दिखे। एक वीडियो में दानिया कहती हैं, “पापा, मैं जहां हूं, बहुत खुश हूं। आप अपना केस वापस ले लें।” उन्होंने साफ कहा कि वह बालिग हैं और अपनी मर्जी से हर्षित यादव के साथ गई हैं। दानिया ने बताया कि उन्होंने सनातन धर्म अपनाया और मंदिर में हर्षित से शादी कर ली। यह कोई अपहरण नहीं, बल्कि उनकी अपनी पसंद थी। उस समय यह बयान उनके परिवार और पुलिस के लिए हैरान करने वाला था।
#Bareilly
— Alok (@alokdubey1408) February 27, 2025
Dania Khan
converted to Sanatan Dharma and married Harshit Yadav and uploaded the wedding video on Instagram. Dania has appealed to the Chief Minister Yogi for justice and appealed to the SSP not to harass Harshit's family. pic.twitter.com/yUIzzRUMJw
दरअसल, 5 फरवरी 2025 की रात करीब 8 बजे दानिया अचानक घर से गायब हो गई थीं। अगले दिन उनके पिता सुहैन रजा ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने उनकी तस्वीरें आसपास के जिलों में भेजीं, लेकिन तभी दानिया का इंस्टाग्राम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
नया दावा: “ना धर्म बदला, ना शादी की”अब अगस्त 2025 में दानिया का एक नया वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनके चेहरे पर गुस्सा और आंखों में आक्रोश साफ दिख रहा है। इस वीडियो में वह कहती हैं, “मैंने ना धर्म बदला, ना शादी की। मैं हर्षित के साथ सिर्फ रह रही थी। मुझे इस रिश्ते में मेरी सौतेली मां ने फंसाया ताकि पैसों की उगाही हो सके। उसने हर्षित से दोस्ती के लिए उकसाया और फिर ब्लैकमेल शुरू कर दिया। अगर मैं गलत रास्ते पर थी, तो मां को मुझे रोकना चाहिए था। मेरी सौतेली मां दोगली है और उसने जो करना था, कर लिया।”
मीडिया और परिवार पर भड़कीं दानियाBareilly’s Dania Khan returns home after 6 months, clarifies: “I never changed my name or religion. I didn’t marry Harshit Yadav, he’s just my friend.” 👇 pic.twitter.com/ZkOA5xlFbV
— VOICE OF UMMAH (@Voice0fUmmah) August 14, 2025
दानिया ने मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कुछ चैनल और अखबार बकवास खबरें छाप रहे हैं कि मैं घर लौट आई हूं। मैं घर नहीं आई। मैं अब भी हर्षित के साथ वृंदावन में लिव-इन रिलेशनशिप में हूं। जिस दिन घर आना होगा, मैं खुद मीडिया के सामने बता दूंगी।”
रिश्तेदारों को दी खरी-खरीBareilly’s Dania Khan aka Radha releases another video clarifying she hasn’t returned home, converted religion, or married. Says she will continue living in a live in relationship with boyfriend Harshit Yadav. pic.twitter.com/5RHnhtQAmJ
— The News Drill (@thenewsdrill) August 15, 2025
दानिया ने अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “यह मेरे बाप का घर है, मैं जब चाहूं आ सकती हूं। जिनकी मां-बहन नहीं भागी, वे अपनी जिंदगी में व्यस्त रहें। दूसरों की जिंदगी में ताक-झांक बंद करें और अपनी मां-बहनों का ध्यान रखें।”
समाज का एक बड़ा तबका दानिया के रहन-सहन और पहनावे को देखकर कह रहा है कि वह अब पूरी तरह ‘राधा’ बन चुकी हैं। कई लोग मानते हैं कि उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली है। दानिया ने हर्षित के साथ मांग में सिंदूर भरवाने वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। लेकिन अब वह इस रिश्ते को परिवार के डर से नकार रही हैं या कोई और वजह है? यह सवाल हिंदू और मुस्लिम समुदाय में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
You may also like
झारखंड : पूर्व सीएम शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल हुए राज्यपाल, सीएम हेमंत और परिजनों से की मुलाकात
यादों में सुर-ताल और राग : संगीत को समर्पित की 'जसरंगी' शैली, आकाशगंगा में भी चमक रहे 'पंडित जसराज'
ज्यादा सोचने, शक करने या काम टालने की आदत से हैं परेशान, आयुर्वेद से जानें इसका कारण क्या?
जीएसटी में सुधार सही समय पर उठाया गया कदम, जरूरी वस्तुओं पर कम हो सकता है टैक्स : एक्सपर्ट
इंग्लैंड के जैकब बेथेल नहीं तोड़ पाएंगे भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान का रिकॉर्ड