हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। हाल ही में भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के साथ कमर छूने वाले विवाद के बाद अंजलि ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन में मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम का रुख किया। वहां उन्होंने अनिरुद्धाचार्य से पूछा कि लोग सोशल मीडिया पर बेवजह उन्हें निशाना बना रहे हैं, अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं, ऐसे में क्या करना चाहिए?
अनिरुद्धाचार्य ने जवाब में एक पुरानी कहावत सुनाई और समझाया कि “कुत्तों को जवाब देने की जरूरत नहीं है।” इस पूरी बातचीत का वीडियो अनिरुद्धाचार्य ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है।
अंजलि ने बताया कि वह प्रेमानंद महाराज से भी मिली थीं और उन्होंने भी ट्रोलिंग पर अपनी राय दी। आइए, जानते हैं अंजलि और अनिरुद्धाचार्य के बीच की पूरी बातचीत और प्रेमानंद महाराज से उनकी मुलाकात के बारे में।
प्रेमानंद महाराज से ट्रोलिंग पर सवालअंजलि राघव ने बताया कि 11 सितंबर को वह वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए गई थीं। इस दौरान वह प्रेमानंद महाराज के दरबार में भी पहुंचीं। वहां सवाल लिखकर देने की प्रक्रिया थी, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाईं। फिर भी, एक ग्रुप के साथ उनकी प्रेमानंद जी से मुलाकात हुई।
अंजलि ने कहा, “मैंने प्रेमानंद महाराज से ट्रोलिंग के बारे में पूछा। उन्होंने जवाब में कहा कि लोग तो हमें भी नहीं छोड़ते। हमने किसी का बुरा नहीं किया, फिर भी हमारे वीडियो को काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया जाता है। हम कुछ और बात कहते हैं, लेकिन उसे दूसरी चीज से जोड़ दिया जाता है।” अंजलि ने बताया कि वह जल्द ही अपने परिवार के साथ दोबारा प्रेमानंद महाराज के दरबार में जाएंगी।
You may also like
'420 फ्रॉड शुभमन गिल', एशिया कप में फ्लॉप शुभमन पर भड़के इंडियन फैंस
भारत के इस रेलवे स्टेशन` पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
India-Canada Relations : भारत से रिश्ते सुधारने में जुटा कनाडा, एनएसए नथाली ड्रोइन और उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने दिल्ली में भारतीय अधिकारियों से की मुलाकात
दिलजीत के बाद कांतारा से जुड़ा बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, यूजर्स बोले- बजट कहां जाएगा
भोजपुरी क्वीन अंजना सिंह का 'बोल कफ्फारा क्या होगा' पर वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा धमाल