राकेश पाण्डेय, वाराणसी
वाराणसी में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया। कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने बड़ागांव थाने के दरोगा मिथिलेश समेत चार पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीट दिया। इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिसकर्मियों पर हमला, हालत गंभीरजानकारी के अनुसार, दरोगा मिथिलेश को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि यह विवाद शनिवार को बड़ागांव थाने में जमीन से जुड़े एक मामले को लेकर शुरू हुआ था। उस समय भी अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गई।
क्या थी विवाद की जड़?शनिवार को बड़ागांव थाने में जमीन के एक मामले को लेकर अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई थी। इस बात को लेकर अधिवक्ताओं में गुस्सा था, जो मंगलवार को कचहरी परिसर में भड़क उठा। गुस्साए अधिवक्ताओं ने दरोगा मिथिलेश और उनके साथ मौजूद तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अधिवक्ताओं ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया और बेरहमी से पीटा।
प्रशासन ने संभाला मोर्चाघटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। डीएम सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने मौके पर पहुंचकर बार के पदाधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की। पूरे कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कमिश्नरेट की पांच थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है ताकि स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके।
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार अब इनके खिलाफ कर रही है कार्रवाई, चलाया जा रहा है ये अभियान
5 साल की बेटी, 3 साल के बेटे को दिया जहर, फिर पिता ने किया सुसाइड… सामने आई दर्दनाक वजह
बिहार के सासाराम-रोहतास में एनएच-19 पर 48 घंटे बाद खुला जाम
विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोग हुए साइबर ठगी के शिकार
UPI New Rules: भूल गए UPI PIN? अब एटीएम कार्ड नहीं, आपके चेहरा से हो जाएगा पिन रीसेट