यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा में नई बस्ती मुंडो मोहल्ले में 21 जुलाई 2025 को हुई नवविवाहिता मंतशा की हत्या के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। पीड़िता के पिता इरशाद अली ने कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी से शिकायत करते हुए फरार चल रहे ससुर हाजी रईस और जेठ शरीफ अहमद की गिरफ्तारी की मांग की है। इरशाद का कहना है कि पुलिस न केवल उनकी शिकायतों को अनसुना कर रही है, बल्कि उन्हें फटकार कर भगा भी रही है।
परिवार पर जान से मारने की धमकियांइरशाद अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बयां की है। उन्होंने बताया कि आरोपी जेठ शरीफ अहमद ने पहले अपनी पत्नी के जरिए फोन पर बात कर फैसले का दबाव बनाया। जब इरशाद ने इनकार किया, तो शरीफ के छोटे भाई हनीफ अहमद ने उनके घर पहुंचकर धमकी दी। हनीफ ने कहा, “अगर फैसला नहीं किया, तो तेरा और तेरे परिवार का अंजाम भी मंतशा जैसा होगा।” यह सुनकर इरशाद और उनका परिवार डर के साए में जी रहा है।
पुलिस की बेरुखी, पीड़ित को ही फटकारमृतका मंतशा के पिता इरशाद ने बताया कि उनकी बेटी के हत्यारोपी पति उमर फारुख और सास अनीसा को पुलिस ने जेल भेज दिया है। लेकिन ससुर हाजी रईस और जेठ शरीफ अहमद अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इरशाद का कहना है कि जब भी वह कोतवाली में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी लेने जाता है, पुलिस उसे डांट-फटकार कर भगा देती है। इरशाद को डर है कि फरार आरोपी उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनकी शिकायतों का कोई जवाब नहीं मिल रहा, जिससे उनका गुस्सा और दुख बढ़ता जा रहा है।
You may also like
आज का मीन राशिफल, 17 अगस्त 2025 : साहसिक फैसलों का मिलेगा फायदा, क्रिएटिव काम में मिलेगी पहचान
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँˈ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
भारत की धरती पर देश का गौरव... अंतरिक्ष में जाने वाले शुभांशु शुक्ला वतन लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छमˈ पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
आज का कुंभ राशिफल, 17 अगस्त 2025 : आपकी मेहनत रंग लाएगी, प्रतिष्ठा बढ़ेगी